17 जनवरी की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी पहुचेंगे। वे 17 और 18 जनवरी को असम के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान पीएम मोदी कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसमे वे अपनी दौरे की शूरवात बागुरुम्बा का भव्य प्रदर्शन देखने से करेंगे , जिसमें लगभग 10,000 कलाकार भाग लेंगे। इसके अलवा वे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। आइए जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को असम के दौरे पर कहां-कहां जाएंगे, क्या-क्या करेंगे और इस दौरे में क्या खास रहने वाला है।

असमवासियों के लिए बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 17 जनवरी की शाम पीएम मोदी गुवाहाटी एयरपोर्ट पर लैन्ड करेंगे जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर एक भव्य रैली आयोजित करने की योजना बनाई है।17 जनवरी की शाम गुवाहाटी में पीएम मोदी अर्जुन भोघेश्वर बरुआ स्टेडियम में 10,000 कलाकारों का बोडो लोकनृत्य बागुरुम्बा का भव्य प्रदर्शन देखेंगे। जिसके बाद वे गुवाहाटी के खनापारा में कोइनाधारा स्टेट गेस्ट हाउस में रात भर ठहरेंगे। 18 जनवरी को प्रधानमंत्री कालीआबोर जाएंगे, जहां वह काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर ट्रैफिक की समस्या को कम करने, काजीरंगा नेशनल पार्क के आसपास की सड़क सुरक्षा बढ़ाने और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाया जा रहा है।
इसके अलावा पीएम मोदी इस दौरान दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों – दिब्रूगढ़ से गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या से रोहतक – का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। शिलान्यास और ट्रेन उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री कालीआबोर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।