Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

इस वक्त पूरे असम में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चल रहा है. राज्य के विशाल फुकन के बाद अब डिब्रूगढ़ पुलिस ने ट्रेडिंग एफएक्स के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगने के आरोप में रंजीत काकोटी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

इन सभी धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस धोखाधड़ी और गिरफ्तारी के मामले में स्थानीय गायक बिटुराज चेतिया ने भी एक फेसबुक पोस्ट लिखा. इसमे उन्होंने रंजीत काकोटी को धोखेबाज करार दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जिबेन फुकन नगर, डिब्रूगढ़ के निवासी रंजीत काकोटी पूरी तरह से ठग हैं, जिन्होंने पूरे असम में ट्रेडिंग एफएक्स की शुरुआत की है। उन्होंने कंपनी में निवेश करने वाले सभी लोगों को गलत उम्मीदें दीं और लोगों से करोड़ों रुपये की लूट की है।

लोगों को गलत सपने दिखाकर लूटने का यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था. चेतिया ने आगे कहा कि वह समाज में पनपने वाला वह कीड़ा है जो शांति से रहने के लायक नहीं है. वह समाज के लिए एक बुरा अभिशाप है। असम पुलिस को अपराधी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर निर्दोष लोगों को न्याय दिलाना चाहिए। हर किसी को उसका पैसा वापस मिलना चाहिए।

इतना ही नहीं, जोरहाट के पुलिबर में भी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान बनमाली हजारिका और गौतम कलिता के रूप में की गई है। इनके ऊपर भी ऑनलाइन ट्रेडिंग का झूठा सपना दिखाकर लोगों से पैसा लूटने का आरोप है। आपको मालूम हो कि जबसे गुवाहाटी में फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की बात सामने आई थी, तब से ही पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए राज्यभर में अभियान शुरू कर दिया है।

ट्रेडिंग के नाम पर चल रहे काले धंधों का पर्दाफाश होने के बाद से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी ही खबरें आने लगी हैं। इसमें देरगांव, मंगलदै और तेजपुर से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी ठगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। ऑनलाइन ट्रेडिंग की ठगी में कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हैं, जिसमें असमिया अभिनेत्री और कोरियोग्राफर सुमी बोरा का नाम भी शामिल है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial