Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

राहुल गांधी: असम वासियों के साथ हूँ, हर संभव मदद दे केंद्र सरकार

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा की वह असम वासियों के साथ है और संसद में उनके हक के लिए हमेशा आवाज़ उठाते रहेंगे। उन्होंने केंद्र से राज्य को तुरंत हरसंभव सहायता मूहेया कराने का आग्रह किया। बीते दिनों राहुल ने कचार जिले के फुलेरतोल मे एक बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने x पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा की वे असम के लोगों के साथ है और सदन में उनके सिपाही है। साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों को आसवस्त किया की वे केंद्र सरकार से अपील करेंगे की सरकार असम को हर संभव साहायता मदद मुहेया करवाए।    

राहुल गांधी ने जीता लोगों का दिल

राहुल गांधी के ऐसे व्यवहार से लोग काफी खुश है। राहुल कहते है की असम को अल्पावधि मे व्यापक दृष्टि वाली राहत, मुआबजे और पुनर्वास की जरूरत है। और तो और आने वाले समय मे बाढ़ के नियंत्रण के लिए पूरे पूर्वोत्तर का एक जल प्रवंधन प्राधिकरण चाहिए। राहुल ने आगे कहा की असम मे बाढ़ से मची तबाही का मंजर कस्टदायक है, जिसने अभिनाश जैसे 8 वर्षीय बच्चे को भी हमसे छीन लिया। राज्यभर के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संबेदनाए है।

राहुल ने कहा की असम के सभी काँग्रेस नेताओ ने उन्हे जमीनी स्थिति से अवगत कराया की 24 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है। 53000 से भी अधिक लोग व्ययस्थापित है और राहत शिविरों में गुजारा कर रहे है। साथ ही 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह संख्या भाजपा सरकार के खराब प्रबंधन को दर्शाती है, जो बाढ़ मुक्त राज्य का वादा लेकर आई थी।

असम के बाद मणिपुर मे राहुल गांधी

असम के बाद राहूल गांधी मणिपुर के जिरीबाम जिले के दौरे पर भी गए। वह उन्होंने लोगों से कहा की वे मणिपुर मे हो रही हिंसा से दुखी है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया की वे मणिपुर हिंसा से पीड़ित लोगों से मुलाकात करे और शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास करे। हो सके तो लोगों से संवाद कर उनसे उनकी परेशानी को भी जाने। तभी इसका कोई हाल निकलेगा।   

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial