Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

क्या ज़ुबिन का इस्तेमाल हुआ फिल्ममेकिंग के नाम पर? डॉक्टरों से समुद्र और आग से दूर रहने की सलाह के बावजूद फिल्म श्रीलंका के कोस्टल लोकेशन पर शूट हुई। क्या फिल्म के लिए ज़ुबिन की सेहत की अनदेखी की गई? ज़ुबिन का इस्तेमाल हुआ फिल्ममेकिंग के नाम पर इसलिए मुख्यमंत्री ने फिल्म नहीं देखी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ज़ुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। सरमा ने यह भी कहा कि वे जनवरी 2026 में फिल्म देखेंगे, और तब जाकर सवाल उठाएंगे ताकि फिल्म पर असर न पड़े। उन्होंने शूटिंग के दौरान हुई सुरक्षा चूक पर सेकंडरी जांच की पुष्टि भी की है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ज़ुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म रॉय रॉय बिनाले को लेकर एक बड़ा और गंभीर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बार-बार ज़ूबीन को समुद्र और आग से दूर रहने की सलाह दी थी, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता था। लेकिन इसके बावजूद फिल्म को समुद्र के पास, श्रीलंका में शूट किया गया। CM ने साफ कहा, “फिल्ममेकिंग के नाम पर ज़ुबिन का इस्तेमाल किया गया। इसी वजह से मैं अब तक फिल्म देखने नहीं गया।”

सरमा के इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या फिल्म के लिए सिंगर की सेहत की अनदेखी की गई? क्या फिल्म के मेकर्स ने सिर्फ शूटिंग की सफलता के लिए ज़ुबिन को जोखिम भरे हालात में रखा? CM ने कहा कि वे जनवरी 2026 में फिल्म देखेंगे, और तब जाकर ही ये सवाल उठाएंगे, ताकि फिल्म के प्रदर्शन पर कोई असर न पड़े। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि शूटिंग के दौरान हुई सुरक्षा चूक पर सेकंडरी जांच की जाएगी।

CM ने यह भी कहा कि अगर वे पहले ही सवाल उठाते तो फिल्म पर असर पड़ता, लेकिन अब सवाल उठाने का मकसद है सच्चाई सामने लाना। अब सवाल यह है की क्या ज़ुबिन के साथ न्याय हुआ या उनका इस्तेमाल कर फिल्म को फायदा पहुँचाया गया?

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial