आज असम ही नहीं, पूरे पूर्वोत्तर और भारत का दिल भारी है। संगीत की दुनिया का चमकता सितारा, जिसके गीतों ने लाखों दिलों को छुआ, जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका पोस्टमार्टम सिंगापुर में पूरा हो चुका है और पार्थिव शरीर भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया गया है। इसे कल सुबह गुवाहाटी लाया जाएगा।

जुबीन गर्ग का शव सबसे पहले उनके गुवाहाटी स्थित कहिलीपाड़ा घर पर रखा जाएगा, ताकि परिवार के सदस्य उन्हें अंतिम बार देख सकें। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर सरुसजाई ले जाया जाएगा, जहाँ आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेगी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने अपील की है कि शुरुआती समय में सिर्फ परिवार को जुबीन के साथ निजी समय बिताने दिया जाए। इसके बाद ही जनता के लिए अंतिम दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सरुसजाई हेलीपैड से खास इंतज़ाम किए गए हैं।
प्रशासन ने घोषणा की है कि गायक के अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक बंद रहेगा और सभी सार्वजनिक गतिविधियाँ रोकी जाएँगी। उम्मीद है कि जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर कल सुबह 6 से 7 बजे के बीच गुवाहाटी पहुँचेगा। हालांकि शव आज रात दिल्ली पहुँच सकता है, लेकिन उचित व्यवस्था होने तक इसे परिवार के पास रखा जाएगा। शव दर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक लोग आते रहेंगे, लेकिन इसकी अवधि चिकित्सकों की सलाह के अनुसार तय होगी।
इस दुखद घटना के बीच असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) ने अपनी भर्ती इंटरव्यू स्थगित कर दी है। एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) पद के इंटरव्यू, जो पहले 22 और 23 सितंबर को होने वाले थे, अब 25 और 26 सितंबर 2025 को आयोजित होंगे। वहीं, फिशरी विभाग के जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के स्क्रीनिंग टेस्ट की नई तिथि अभी तय नहीं हुई है। आयोग ने कहा है कि संशोधित तिथि जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से घोषित की जाएगी।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने यह भी बताया कि श्यामकानु महांता और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से जुड़ी घटनाओं में कई FIR दर्ज की गई हैं। सभी FIRs को CID को स्थानांतरित कर एक संयुक्त मामला दर्ज करने और पूरी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
असम और उसके लोगों के लिए यह समय गहरा शोक और संवेदनाओं का है। जुबीन गर्ग सिर्फ एक गायक नहीं थे, बल्कि असम के सांस्कृतिक प्रतीक और लाखों लोगों की यादों में हमेशा जीवित रहेंगे।