Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

इस वक्त पूरा पूर्वोत्तर भारी बारिश की मार झेल रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते असम के 13 जिले जलमग्न है। साथ ही हजारों लोग बेघर हो गए। महानगर का भी कुछ यही हाल है। बीते दिनों हुई बारिश के चलते महानगर के कई हिस्से कृतिम बाढ़ की चपेट मे आ गए। इससे लोगों को खासा परेशानी हो रही है। सड़कों में हो रहे जल भराव के चलते लोगों को वाहन चलाने मे भी काफी दिक्कत होती है। कई जगह तो आलम यह है की खराब सड़कों के चलते लोग हादसों का शिकार भी हो जाते है।  

क्यों हुआ ज्योतिनगर का वो दर्दनाक हादसा ?

माहानगर के ज्योतिनगर मे बीते दिनों कृतिम बाढ़ के चलते झगझोड़ देना वाला किस्सा सामने आया। 8 वर्षीय अभिनाश सरकार की ड्रैनेज मे बहने से मौत हो गई जिसका शव 3 दिन बाद मिला। घटना से आज पूरा देश स्तब्ध है। हर कोई अभिनाश के माता पिता के लिए दुखी है। मगर ऐसा हादसा आखिर क्यू हुआ? क्या हुआ ऐसा की एक मासूम की जान चली गई? महानगर में आए दिन दिन चल रहे अवेध निर्माण कार्यों और प्रशासन के खराब प्रबंधन के चलते ऐसे हादसे होते है। कई जगह तो सड़के इतनी खस्ता हो चुकी है की वहा वाहन चलना तक दूभर हो गया है। यह चीज़े अक्सर ऐसे हादसों को बढ़ावा देती है।

क्यों है सरकार अब भी मौन?

महानगर मे कृतिम बाढ़ की समस्या आज आम बात हो चुकी है। मगर बीते दिनों ज्योतिनगर मे जो कुछ भी हुआ उससे हर कोई गमगीन है। इस घटना ने सरकार के प्रबंधन पर गहरे सवाल उठा दिया है। जिस सरकार ने गुवाहाटी वासियों से वादा किया था की वे उन्हे कृतिम बाढ़ की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे आज वही सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई है। अब जब इसको लेकर सीएम से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। आखिर कब होगा इस गंभीर समस्या का निदान। कब उठाएगी सरकार ठोस कदम। क्या ऐसे ही अभिनाश जैसे हादसे होते रहेंगे?

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial