Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

चिलचिलाती धूप के बाद अब देश के कई हिस्सों में बारिश का मंजर है। असम के गुवाहाटी में भी कुछ ऐसा ही हाल है। IMD गुवाहाटी ने मौसम को लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अगले कुछ घंटों तक गुवाहाटी में भारी बारिश होने की संभावना है।

मूसलाधार बारिश से लोगों को हो रही है परेशानी: गुवाहाटी

बाढ़ और बारिश से गुवाहाटी का हाल बेहाल है। गुवाहाटी सहित कई जगहों पर भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गुवाहाटी में कई जगहों पर सड़कों पर गाड़ियाँ डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ब्रह्मपुत्र और 9 अन्य नदियों का जलस्तर एक बार फिर तेजपुर, धुबरी, और गोलपारा में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। खतरे के स्तर को पार करने वाली अन्य नदियाँ चेनिमारी (डिब्रूगढ़) में बुरही दिहिंग, शिवसागर में दिखौ, नंगलामुराघाट (शिवसागर) में दिसांग, धरमतुल (नगांव) में कोपिली और करीमगंज में कुशियारा हैं।

लोगों को सावधान रहने की सलाह

प्रदेश की कई महत्वपूर्ण नदियाँ एक बार फिर से खतरे के निशान को पार कर रही हैं। इसके कारण असम के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। IMD गुवाहाटी ने पहले ही कामरूप (मेट्रो) को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। ऐसे में महानगरवासियों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।

आज सुबह से जलमग्न है गुवाहाटी

मौजूदा बारिश के चलते आज सुबह से ही गुवाहाटी के कई हिस्सों में पानी भर गया है। इसमें भरलुमुख, चांदमारी, हातीगाँव, डाउनटाउन, बी बरुआह रोड, एआईडीसी जैसे इलाके शामिल हैं। जलजमाव के चलते लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। रुक्मिणीगाँव में तो लोगों के घरों तक पानी पहुँच गया है। खैर, रविवार होने के चलते लोगों को इतनी दिक्कत नहीं हुई, मगर अगले 48 घंटे के लिए गुवाहाटी रेड अलर्ट पर है। इसका मतलब है कि आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial