Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

गुवाहाटी में जब से ओला-उबेर जैसी कॉम्पनियाँ आई है तब से ही लोगों को बोहोत ज्यादा राहत मिली है। आपको कही भी जाना हो आप कैब बुक कर के जा सकते हो। इतना ही नहीं यह राइड काफी सुरक्षित होती है। साथ ही आपको इन कॉम्पनियों के द्वारा अट्रैक्टिव ऑफर्स भी दिए जाते है। इनके किफायती किराये के चलते हर कोई आज इनका लाभ उठा सकता है।  

मगर बीते कुछ समय से ऐसी घटनाए हुई है जिन्होंने ओला-उबेर को सवालों के घेरे मे डाल दिया है। पिछले कई महीनों से शिकायतें आ रही है की इन कैब कॉम्पनियों के ड्राइवर लोगों से मुहमाँगा किराया ले रहे है। जब उनसे इसका कारण पूछा जाता है तो वो लोग कहते है की उन्हे यह कॉम्पनियाँ ज्यादा पैसा नहीं देती जिसके चलते उनका नुकसान होता है। साथ ही बढ़ते ईंधन के दामों के चलते वे लोग बोहोत परेशान है। अब ऐसे हाल में वे लोगों से एक्स्ट्रा किरायें की मांग करते है। इससे आम जनता काफी परेशान है।

ओला-उबेर ड्राइवरस् क्यों मांगते है एक्स्ट्रा पैसे?

हाल ही में महानगर से एक चौकने वाला विडिओ सामने आया है। विडिओ में एक ओला ड्राइवर महिला से गाली गलौच करता दिख रहा था। उसने महिला से यह तक कह दिया “मेरी गाड़ी मेरा किराया।।। अगर ओला-उबेर बुक करने की हैसियत नहीं तो मत करो। इतना कह कर उसने विडिओ बनाते एक सक्ष का फोन तक तोड़ने की धमकी दे डाली। अब ऐसी घटनाएं महानगर में आम बात हो गई है। अक्सर इन ड्राइवरों के मुहमाँगे किराये के चलते लोग बोहोत परेशान हो चुके है।

अब जब भी इन ड्राइवरों से इसका कारण पूछा जाता है तो उनके अपने तर्क होते है। “हमे ओला-उबेर से ज्यादा पैसे नहीं मिलते।और तो और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छु रहे है। ऐसे में हम क्या करे”। और यही से इनका खेल शुरू होता है। अगर आपके एप में 50 से 60 रुपए दिखा रहे है तो इन कॉम्पनियों के ड्राइवर आपसे 100 से 150 रुपये की मांग करते है।

अब ऐसे में आम जनता क्या करे? कब इसका हल निकाला जाएगा? आप को क्या लगता है? क्या गलती कंपनी की है या फिर इन ड्राइवरों की जो लोगों से मुहमाँगी किराया मांगते है?

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial