अरुणाचल प्रदेश के नामसाई ज़िले से बड़ी खबर है। असम राइफल्स और अरुणाचल पुलिस ने जॉइन्ट ऑपरेशन में एक ULFA (I) उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह वही व्यक्ति है जो 17 अक्टूबर को काकोपाथार आर्मी कैंप पर हुए हमले में शामिल था।
इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया। तलाशी के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ।

अरुणाचल प्रदेश के नामसाई ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है। असम राइफल्स ने अरुणाचल पुलिस के साथ मिलकर एक जॉइन्ट ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक ULFA (I) उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई खास खुफिया इनपुट के आधार पर की गई थी। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया।
सुरक्षा बलों ने 24 वर्षीय थावसेंग असोम, जिसे अनुपम दोहतिया के नाम से भी जाना जाता है, को पकड़ लिया। वह असम के तिनसुकिया ज़िले का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, यही व्यक्ति 17 अक्टूबर को काकोपाथार आर्मी कैंप पर हुए हमले में शामिल था।

ऑपरेशन के बाद इलाके में की गई तलाशी में सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले। पकड़े गए उग्रवादी और बरामद हथियारों को आगे की जांच के लिए अरुणाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि काकोपाथार हमले में उसके साथ और कौन-कौन शामिल थे।
यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि यह न सिर्फ काकोपाथार हमले की जांच में अहम सुराग दे सकता है, बल्कि असम-अरुणाचल सीमा पर उग्रवादी गतिविधियों को रोकने में भी मदद करेगा।