Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से 10 मई को अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमानजी के आगे माथा टेका। यहां से निकलकर वह नजदीकी शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी पहुंचे। इसके बाद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंचे। पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गईं।

जिसके बाद पार्टी मुख्यालय में केजरिवल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर ताबड़तोड़ वार किया।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 50 दिनों बाद आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है। हमने आज हनुमानजी का आशीर्वाद लिया। फिर शिवमंदिर और शनि मंदिर गए। बजरंग बली की हमारी पार्टी पर बहुत कृपा है। उनकी वजह से ही मैं आप लोगों के बीच हूं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच आपके बीच आ जाऊंगा। उन्होंने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। एक साल में हमारी पार्टी के चार टॉप नेताओं को जेल भेज दिया गया। जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं, वो हमें भी सब कुछ बताते हैं।

केजरीवाल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए, केजरिवाल ने कहा भाजपा कोई काम करें या न करें पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने में भरसक कोशिश कर रही है, विपक्ष को खतम करने की पूरी पूरी कोशिश में लगी है “वन नेशन” का हवाला दे कर “वन लीडर” करना चाहती है भाजपा।

केजरीवाल ने चुनाव के बाद विपक्ष को जेल जाने की चेतावनी दी है, और कहा की भाजपा राज में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दो मुख्यमंत्रियों को जेल की हवा खिलाई गई है, ऐसे में अगर भाजपा चुनाव जीतता है तो निश्चित समझे की आने वाले दिनों में ममता बेनर्जी, तेजस्वी यादव, एम.के स्टालिन, जरूर ही जेल जाएंगे और उन्हे भी जेल की हवा खानी पड़ेगी।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial