Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

देश में लोकसभा का चुनाव हो रहा है। दो चरण समाप्त हो चुके हैं और तीसरे की तैयारी हो रही है। कुल सात चरण में मतदान होना है। इस बीच एक तरफ नेता चुनावी सभा कर रहे हैं तो दूसरी ओर एक-दूसरे पर हमला भी कर रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस चुनाव में एक्टिव मोड में हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके कथित पसंदीदा शब्दों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि वे नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी जैसे शब्द भूल गए हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर देशवासियों को संबोधित करते हुए लिखा कि हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं। लालू प्रसाद का कहना है कि अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे पसंदीदा शब्द पाकिस्तान, श्मशान, क़ब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है। सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू प्रसाद यादव ने कुछ शब्दों को शेयर कर बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं, अपने भाषणों में केवल इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंंने तंज कहा कि ये शब्द पीएम के पसंदीदा हो चुके हैं। लालू प्रसाद यादव ने बकायदा दो सूची जारी की है और बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी रैलियों में किन किन शब्दों का प्रयोग खूब करते हैं और किन-किन शब्दों का प्रयोग एकदम नहीं करते हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब लालू प्रसाद ने सीधे-सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने तेवर दिखाए हैं। इसके पहले भी वे अलग-अलग मौकों पर उनके प्रति अपनी नाराजगी उनकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial