Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

इंडियन प्रिमियर लीग का फाइनल मैच 26 मई को खेला गया, जिस मैच मे कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइसर्स हैदराबाद को 8 विकटो से शिकस्त दे दी। ईस मैच को देखने के बाद दर्शकों को वुमन प्रिमियर लीग के फाइनल की याद या गई। इस मैच से पाँच ऐसे संयोग दिखे जिसने सबको हैरान कर दिया।

  1. दोनों ही मैच मे भारतीय कप्तान ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एक दूसरे के खिलाफ नजर आए। जहां आईपीएल 2024 के फाइनल मे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस हैदराबाद की टीम का नेतृत्व करते नजर आए ओर भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर कोलकाता के टीम का भाड़ उठाते नजर आए वहीं WPL 2024 के फाइनल मे भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग दिल्ली के टीम को संभालती नजर आई ओर भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना बैंगलोर की कप्तान थी।
  2. WPL 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान (मेग लैनिंग) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, वहीं IPL 2024 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (पैट कमिंस) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
  3. WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर आउट हो गई। वहीं IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी 18.3 ओवर में ही 113 रनों पर सिमट गई. यानी दोनों फाइनल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक समान रन बनाए और बराबर गेंदें भी खेलीं।
  4. WPL 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से जीत विकेट से जीत दर्ज की।
  5. WPL 2024 में भारतीय कप्तान (स्मृति मंधाना) ने ट्रॉफी उठाई. आईपीएल 2024 में भी भारतीय कप्तान (श्रेयस अय्यर) ने ही ट्रॉफी उठाई.
Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial