स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में अब राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने इसे दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बना लिया है। मुख्यमंत्री आवास में सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
शुक्रवार सुबह भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हाथों में चूड़ी लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गईं। वहां उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के त्यागपत्र की मांग की।
प्रदर्शन करने पहुंची भाजपा की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का विरोध जताते हुए केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला सांसद के ऊपर इस तरह का अत्याचार होता है और वह कार्रवाई नहीं कर सकते तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। अपने बयान में उन्होंने विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाए हैं। सांसद मालीवाल के बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इसके अलावा, बीती रात स्वाती मालीवाल का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल चेकअप भी कराया गया। उनका मेडिकल चेकअप तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को कुमार को तलब किया है।