Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

मुंबई की सहर पुलिस ने जयपुर-मुंबई फ्लाइट में धुम्रपान करने के आरोप में अर्जुन राम थालोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। यात्रा के दौरान थालोर टॉयलेट में गए और सिगरेट पीने लगे, जिससे कारण विमान में अलार्म बजने लगा। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार, अर्जुन थालोर 25 मई की शाम एअर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई जा रहे थे। फ्लाइट के दौरान थालोर विमान के पिछले हिस्से में बने शौचालय में गया और धूम्रपान करने लगा। स्मोक करने की वजह से अलार्म बजने लगा। इसके बाद कैबिन क्रू के सदस्य तुरतं टॉयलेट पहुंचे और शौचालय का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलने के बाद यात्री अपनी सीट पर जा बैठा।

लेकिन फ्लाइट के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद थालोरे को एअर इंडिया के सुरक्षा विभाग को सौंप दिया गया।

ऐसा ही एक मामला पिछले साल भी देखने को मिला था. लंदन से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में भारतीय मूल का एक अमेरिकी नागरिक सिगरेट पी रहा था। इस शख्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial