Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

90 के दशक की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस… उर्मिला मातोंडकर! जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया, आज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। और वजह है, उनकी 8 साल पुरानी शादी का अचानक टूटना!

जी हां, उर्मिला ने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी है। एक ऐसी खबर जो किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। दोनों के बीच 10 साल का एज गैप था, और उनकी शादी को लेकर पहले भी खूब बातें हुई थीं। लेकिन अब, ये रिश्ता अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से ही उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात हुई थी। मनीष दोनों के अच्छे दोस्त हैं। 2016 में इस कपल ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई, जो उस वक्त खूब चर्चा में थी। लेकिन अब शादी के 8 साल बाद, रिश्ते के टूटने की खबर ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है।

सोशल मीडिया पर भी इस रिश्ते में आई दरार साफ नजर आई। उर्मिला ने अपने पति मोहसिन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है! जहां उर्मिला ने अपने फॉलो लिस्ट से उन्हें हटा दिया, मोहसिन अब भी उर्मिला को फॉलो कर रहे हैं।

मोहसिन अख्तर मीर बिजनेसमैन और मॉडल है। उन्होंने ‘इट्स अ मैन्स वर्ल्ड’, ‘लक बाय चांस’ और ‘बीए पास’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

अभी तक इस तलाक की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चाओं के मुताबिक दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। एक्ट्रेस और मोहसिन काफी समय से साथ नहीं रह रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव होने बाद भी मातोंडकर ने पिछले एक साल से पति के साथ कोई फोटो शेयर नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है।

ऐसी खबरें भी हैं कि उर्मिला मातोंडकर अब फिर से बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी कर रही हैं।फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है!

फिलहाल इस मामले पर उर्मिला या मोहसिन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन इतना तय है कि फैंस के लिए ये खबर किसी शॉक से कम नहीं!

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial