Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

गिर सकती है मोदी 3.0 की सरकार, जाने क्या है इसकी वजह

पीएम मोदी लगातार तीसरे बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए। हालांकि इस बार मोदी 3.0 अकेले पूर्ण बहुमत लाने में नाकाम रही है। इसी के साथ अब सवाल यह आता है की पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पाँच साल पूरे कर भी पाएंगे या नहीं। ऐसा कहना है तमाम विपक्षी पार्टियों का। सदन मे भाजपा को घेरने से लेकर अपने बयानों से तमाम विपक्षी दल इस वक्त हमलावर है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता समेत कई नेताओं ने भाजपा को लेकर अपनी नाराजगी जाहीर की है।

क्यों है विपक्ष हमलावर? :मोदी 3.0

इस वक्त विपक्ष भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ नहीं छोड़ रहा है। बीते दिनों हुए NEET UG धानदले को लेकर जब भाजपा पूछा गया था तो पहले उन्होंने  इससे साफ इनकार कर दिया। फिर जब कार्यवाही हुई तब जाकर केंद्र ने ठोस कदम उठाए। इस घटना ने भाजपा को सवालों के कतघरे मे दल दिया। इतना ही नहीं बीते 15 दिनों मे बिहार के 12 पुल ध्वस्त हो गए जिसके बाद राजद संसद तेजस्वी भी केंद्र पर हमलावर हो गए।

जेडीयू पलट सकती है सारा खेल: मोदी 3.0

भाजपा की जीत के पीछे जेडीयू का भी एक बडा हाथ है। सभी की निगाहें इस वक्त जेडीयू पर टिकी हुई है। जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार किसी भी वक्त सत्ता पलट सकते है। नीतीश बाबू के दिमाग मे क्या चलता है इसका आकलन कोई नहीं लगा सकता। इतिहास गवा रहा है कि नीतीश ने एक झटके मे पार्टी बदल कर सभी को चौका दिया था। पिछले साल भी नीतीश ने बयान दिया था की वे अब भाजपा मे कभी नहीं जाएंगे मगर इसके एक साल बाद ही वे मोदी मोदी गुण गाने लगे। ऐसे में नीतीश को खुस रखना केंद्र के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial