पूजा एनर्टैन्मन्ट के बैनर तले बनी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीट गई। इस वजह से कंपनी घाटे मे चली गई। अब पूजा के बैनर तले बनी आखरी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2, भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने मे नाकाम रही। इस वजह से कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ हैं। यही कारण हे की प्रोडक्शन अभी तक अपने स्टाफ की सलेरी नहीं दे पाई हैं। अब इस मामले मे अक्षय कुमार ने बड़ी दलेरी दिखाई हें।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों से पूजा एनर्टैन्मन्ट मानिटेरी लॉस से गुजर रहा हैं। इसपर आखिरकार अब प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी हे। जैकी ने बताया की अक्षय इस मुस्किल घड़ी मे उनके लिए मसिहा बन कर आए। अक्षय ने उनका हौसला खूब बढ़ाया। प्रोडक्शन कंपनी के क्रू मेम्बर्स की सैलरी अदा करने के लिए अक्षय ने अपनी फीस तक को होल्ड पर डाल दिया।
अक्षय कुमार ने रोकी खुद की फीस
पूजा एनर्टैन्मन्ट के बैनर तले बनी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा प्रदर्शन किया। इसकी वजह से कंपनी घाटे मे चली गई। कुछ यही हाल बड़े मियां छोटे मियां का भी रहा। यह फिल्म भी बाकियों की तरह धराशाई हो गई। अब अक्षय कुमार ने अपनी फीस रोकते हुए जैकी भगनानी से कहा की जब तक उनके प्रोजेक्ट पर काम करने वाले बाकी क्रू मेम्बर्स को उनकी फीस नहीं मिल जाती वो एक भी पैसा नहीं लेंगे। इसपर जैकी ने अक्षय की समझदारी और इस कठिन समय मे उनके साथ खड़े रहने की उनकी इच्छा के लिए आभार व्यक्त किया हे।
फिल्म स्टाफ ने गुहार लगाई थी
बीते दिनों बड़े मियां छोटे मियां के सभी क्रू मेम्बर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वाशु भगनानी, उनके बच्चे और पूरी पर्डक्शन हाउस को टैग करते हुए अपने बुरे अनुभव को सांझा किया. उन्होंने खूब मेहनत की पर फिर भी उनको उनकी बकाया फीस नहीं मिली।
बात करे बड़े मियां छोटे मियां की तो, फिल्म मे लीड रोल में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार थे। वही लीड एक्ट्रेस के रोल मे मानुषी चिल्लर और अलाया एफ शामिल थी। करीबन 350 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 102 करोड़ का ही बिजनस किया.