2024 T20 WORLDCUP का विजेता भारत बन चुका हैं, लेकिन इस जीत के पीछे कई सारे राज छुपे हैं, साथ ही वर्ल्डकप के समाप्त होने के कुछ घंटों बाद कुछ ऐसा हुआ जिस से लोग हैरान हो गए।
शुरुवाती पलों से ही भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही थी मगर पिछले दो लगातार सबसे बड़े टूर्नामेंट मे जीत के काफी करीब आकर भी हार मिला, ओर दोनों बार सामने थी कंगारू टीम ऑस्ट्रेलिया, इस वजह से हर एक भारतीय प्रसंसक टूट चुका था। इस साल टूर्नामेंट जीतना बहुत जरूरी भी था क्योंकि 2013 के बाद बड़े tournaments मे हमे ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिल पा रहा था। भारतीय टीम इस बीच दो बार एशिया कप विजेता बनी मगर वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट CHAMPIONSHIP जैसे टूर्नामेंट को हम नहीं जीत पाये।
माना जा रहा था की रोहित शर्मा ओर विराट कोहली का ये आखिरी टूर्नामेंट होगा ओर वहीं भारतीय कोच राहुल द्रविड ने भी साफ कर दिया था की वो वर्ल्डकप के बाद कोच का पद छोड़ देंगे। दूसरी तरफ Hardik Pandya की निजी ज़िंदगी काफी खराब चल रहीं थी, आईपीएल मे उन्हे बहुत ज्यादा नफ़रतों से गुजरना पड़ा ओर पत्नी से तलाक तक की बातें हवाओ मे उड़ने लगी।
भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकटों से हराया, दूसरे मैच मे पाकिस्तान को 6 रनों से शिकस्थ दी फिर तीसरा मैच USA के खिलाफ 7 विकेटों से जीता और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ बारिश का शिकार बन गई। भारत ने बिना कोई हार के सुपर 8 qualify कर लिया।
Super 8 मे सबसे पहले अफगानिस्तान को 47 रनों से मात दी, फिर बांग्लादेश टीम को 50 रनों के भारी अंतर से हराया अब अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होना था, ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का सवाल बन चुका था क्योंकि SUPER 8 के तीन मैचों मे से सिर्फ एक बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी ओर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया था ऐसे मे ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ जीतना बहुत जरूरी था, पर भारत ने पिछले सारे हिसाब को एक बार मे ही बराबर कर ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट के लगभग बाहर फेक दिया था, बची कसर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पूरी करदी, या नी की इंडिया का सबसे बाद दुश्मन बहार हो चुका था। मगर खेल अभी बाकी थी क्योंकी अगला मैच दूसरा सेमाइफाइनल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला था। इस मैच ने 2022 के T20 WORLDCUP का वो सेमी फाइनल सामने रख दिया जिसमे इंग्लैंड ने 169 रनों का लक्ष्य बिना एक विकेट खोए पार कर दिया था। बस उसी घाव को भड़ने टीम इंडिया उतर चुकी थी ओर इसस साल गईं कर 10 के 10 विकेट भारतीय गेंदबाजों ने निकले, साथ ही फाइनल मे साउथ अफ्रीका को एक करीबी मैच में हराकर 17 साल का सपना पूरा किया।
वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने T20I के इस्तीफा की घोषणा करदी। हार्दिक पंड्या जिसे इस टूर्नामेंट मे प्रसंसको का काफी प्यार मिला, उसने अपनी पुरानी बातों के राज खोले।
भारतीय कोच राहुल द्रविड ने भी इस जीत के साथ ही कोच के पद से इस्तीफा देदी।