यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी अगर चुनाव जीतती है तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। आप चीफ ने कहा कि बीजेपी दो महीने के भीतर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके पद से भी हटाने वाली है।
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगने आया हूं। बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो रिजर्वेशन खत्म कर देगी। इंडिया गठबंधन इस बार का लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है।’ केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी जी ने 2014 में एक रूल बनाया था कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को संगठन और सरकार में नहीं रखा जायेगा। ऐसे तमाम लोगों को हटाया गया है। मोदी जी ने तय कर लिया है की अगले साल सितम्बर महीने में अमित शाह जी को वो अपना वारिस बनाएंगे, जो लोग अमित शाह के लिए बाधा बन सकते थे उन सब को एक-एक करके ख़त्म कर दिया गया।’
सीएम केजरीवलने कहा, ‘एक ही शख्स उनके लिए कांटा बन सकता है, वो है योगी आदित्यनाथ। मैंने दिल्ली में बात उठायी थी, जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने ये बात रखी की मोदी जी को नहीं हटना चाहिए। लेकिन मोदी जी ने खुद कुछ नहीं कहा। योगी जी पर जो मैंने कहा उस पर भाजपा के किसी नेता ने कुछ नहीं कहा, इसका मतलब है की उनका हटना तय है। पिछले चार-पांच महीने से कह रखा है की 400 पार, लोगों ने पूछा की क्या बड़ा काम करना चाहते हैं। इनको 400 पार इसलिए चाहते हैं की ये रिजर्वेशन ख़त्म करना चाहते हैं। भाजपा को 250 से भी नीचे 220 सीट आ रही है।’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इनको 400 से अधिक सीटें इसलिए चाहिए ताकि ये आरक्षण के देश में खत्म कर सकें। मेरे हिसाब से 220 से कम सीटें आती दिख रही हैं। इनकी 220 से कम सीट आ रही है। इनकी सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मात्रा में वोट देकर जिताए। वहीं स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले पर जब सवाल किया गया तो आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ उसे देखकर पूरा देश दर्द में था। लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप थे। प्रज्जवल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं का बलात्कार किया लेकिन पीएम मोदी उसके लिए वोट मांग रहे थे। जब हमारे पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तो डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल को पुलिस ने पीटा। इन मुद्दों पर पीएम मोदी चुप रहे। आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है और उन्होंने स्पष्ट बयान दिया है। भाजपा और पीएम मोदी को मेरे द्वारा बताए गए सभी मुद्दों पर जवाब देना चाहिए। स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।