दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद सीएम केजरीवाल को इंसुलिन नहीं मिलने पर काफी बवाल मचा हुआ है। इसी बवाल के बीच सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है। आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अखबार में तिहाड़ जेल प्रशासन का बयान पढ़कर काफी दुख हुआ। तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है। उन्होंने यह भी लिखा कि वह रोज इंसुलिन मांग रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ”मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाया और बताया कि दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई जा रही है। शुगर लेवल 250 से 320 के बीच जाती है। AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। AIIMS के डॉक्टरों ने कहा वो डाटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगे। तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दबाव में झूठ बोल रहा है।”
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने चिठ्ठी लिख तिहाड़ जेल पर ऐसे वक्त में आरोप लगाया है, जब तिहाड़ प्रशासन ने रविवार को कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टरों के सामने इंसुलिन का मुद्दा उठाया तक नहीं। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि जेल प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की, जिसके दौरान न तो अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया और न ही चिकित्सकों ने इसका सुझाव दिया।