पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी दी, कहा अगर बांग्लादेश पर हमला किया तो हम पूरी ताकत से ढाका के साथ खड़े होंगे।
कामरान सईद उस्मानी का बयान वायरल, पाकिस्तान और बांग्लादेश की नजदीकी अब खुलकर सामने।

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश ना सिर्फ पिछड़ता जा रहा है बल्कि पूरी तरह से पाकिस्तान के चंगुल में फंसता नजर आ रहा है। इसका असर भी दिखने लगा है, क्योंकि पाकिस्तान अब बांग्लादेश की सुरक्षा की बातें करने लगा है, जबकि भारत ने ही बांग्लादेश को पाकिस्तान के अत्याचारों से छुटकारा दिलाया था। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत को चेतावनी दी है।
कामरान सईद उस्मानी ने कहा कि अगर भारत ने बांग्लादेश पर हमला किया तो पाकिस्तान पूरी ताकत से ढाका के साथ खड़ा होगा। उन्होंने मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का भी जिक्र किया और दावा किया कि अब बांग्लादेश और पाकिस्तान एक साथ खड़े हैं।
वीडियो में कामरान सईद उस्मानी पाकिस्तान और बांग्लादेश के झंडे के साथ दिखाई दिए और भारत को सीधे चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वे राजनेता के तौर पर नहीं, बल्कि उस व्यक्ति के रूप में बोल रहे हैं जो बांग्लादेश की मिट्टी, उसकी कुर्बानी और हिम्मत का सम्मान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश को किसी अन्य देश की कॉलोनी बनने नहीं देंगे और वहां किसी की दादागिरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
उस्मानी ने भारतीय नेताओं पर आरोप लगाया कि वे मुसलमानों की आवाज दबाना चाहते हैं और उन्हें गुलामी में रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे बांग्लादेश का पानी रोकना हो या मुसलमानों को लड़ाने की साजिश, लोग अब इसे समझ चुके हैं। उनका कहना था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की जनता उस्मान हादी की सोच के साथ खड़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेशी जनता भारत को पूरी तरह रिजेक्ट कर चुकी है। अगर कोई देश बांग्लादेश पर दबाव डाले या हमला करने की कोशिश करे, तो पाकिस्तान की जनता और फौज उनके साथ खड़ी होगी। उन्होंने शेखी भरी टिप्पणी करते हुए कहा कि ऑपरेशन बुनयान अल-मरसूस के जरिए भारत को फिर से कड़ा जवाब दिया जाएगा।
इस बयान ने क्षेत्रीय राजनीति और सुरक्षा के लिहाज से चिंता बढ़ा दी है। भारत-बांग्लादेश संबंधों पर इसका असर देखने को मिल सकता है, और पाकिस्तान और बांग्लादेश की नजदीकी अब खुलकर सामने आई है।