तालिबान और पाकिस्तान के बीच चल रही शांति की कोशिशें अब खून में बदल गई हैं… खैबर पख्तूनख्वाह से आई इस खबर ने पूरे पाकिस्तान को हिला दिया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया है। धमाके में एक कैप्टन समेत छह जवान मारे गए हैं और सत्रह से ज्यादा घायल हैं। वार्ता के टूटने के बाद ये हमला पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है… और अब सवाल उठ रहा है — क्या तालिबान फिर से पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तालिबान को लेकर जो शांति वार्ता चल रही थी, वो अब पूरी तरह फेल हो गई है। इसी के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने एक बड़ा और घातक हमला कर दिया। ये हमला खैबर पख्तूनख्वाह के कुर्रम इलाके में हुआ, जहाँ TTP के आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया। इस धमाके में पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन समेत छह जवान मौके पर मारे गए, जबकि सत्रह से ज्यादा घायल हो गए।
पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड TTP का कुर्रम जिला कमांडर अहमद क़ाज़िम है — जिसे फील्ड मार्शल के नाम से जाना जाता है। इस आतंकी पर पाकिस्तानी सरकार ने दस करोड़ रुपए का इनाम रखा है और उस पर सौ से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या का आरोप है। हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। पाकिस्तान का दावा है कि उनकी जवाबी कार्रवाई में TTP के कम से कम सात आतंकी भी मारे गए हैं।