असम पुलिस ने कछार ज़िले में दो अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान करीब 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इन कार्रवाइयों में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली।
इन ऑपरेशनों में पुलिस ने 216 ग्राम हेरोइन, 20,000 याबा टैबलेट्स और दो वाहन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल इन नशीली चीज़ों की तस्करी में किया जा रहा था। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की गहन जांच जारी है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। उन्होंने लिखा – “7 करोड़ रुपये की ड्रग्स अब धुएं में! असम पुलिस पूरी मजबूती से खड़ी है – राज्य में नशे के लिए कोई जगह नहीं है।” साथ ही उन्होंने असम को ड्रग-फ्री बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस ऑपरेशन को राज्य सरकार की नशा विरोधी मुहिम की एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे साफ है कि प्रशासन इस मुद्दे पर पूरी तरह सख्त है।