Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर आखिरकार सहमति बन गई। जिसे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिनों के दौरे पर हैं । इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर से लंदन में मुलाकात की, जहां द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों ने फ्री ट्रेड डील (FTA) समझौते पर साइन किए। जिसका उद्देश्य भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देना है। साथ ही ग्‍लोबल स्‍तर पर दोनों देशों की अर्थ व्‍यवस्‍था को मजबूती मिलेगी। समझौते के अनुसार, ब्रिटेन से भारत में आने वाले उत्पादों—जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक सामान, फैशन वियर, और फूड प्रोडक्ट्स पर अब कम टैक्स लगेगा, जिससे वे भारतीय बाजार में सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। हालांकि कुछ चीजें महंगे भी होंगे, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेगा। इस डील को लेकर चर्चा की शुरुआत जनवरी 2022 में तत्कालीन ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में हुई थी। इसे पहले 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भारत-ब्रिटेन की कोशिश द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 120 अरब अमेरिकी डॉलर का लक्ष्‍य रखा गया है । पीएम मोदी ने इस समझौते को भारत के उपभोक्ताओं और कारोबारियों के लिए फायदेमंद बताया, और कहा कि इससे भारत के स्टार्टअप्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी नया मौका मिलेगा। इसके अलावा, भारत से यूके जाने वाले सामान जैसे टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, फार्मा और आईटी सेवाओं को भी ज्यादा पहुंच और छूट मिलेगी, जिससे भारतीय निर्यातकों को लाभ होगा। यह फ्री ट्रेड डील न केवल व्यापार को बढ़ावा देगी, बल्कि दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाएगी। इसमें सेवा क्षेत्र में सहयोग, निवेश में सुविधा, और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों को लेकर भी प्रावधान शामिल किए गए हैं। डील के तहत शिक्षा, अनुसंधान, और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को भी महत्व दिया गया है, जिससे भारत और ब्रिटेन के बीच बहुआयामी सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा।

भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील एक रणनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम है, जो दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई देगा। इससे उपभोक्ताओं को सस्ते और बेहतर विकल्प मिलेंगे, और व्यापारिक क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह समझौता वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाएगा।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial