Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सियासी एक्सरसाइज शुरू कर दी है। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में आज दिल्ली के इंदिरा भवन में बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ दोपहर में बैठक होनी है। इस बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी और बिहार में कांग्रेस का आरजेडी के साथ गठबंधन है। लोकसभा चुनाव में बिहार की तीन सीटें जीतने के बाद कांग्रेस को एक उम्मीद की किरण नजर आई और इसके चलते ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर अपनी मौजूदगी के साथ-साथ संगठन को धार देना शुरू कर दिया है। बिहार अध्यक्ष-प्रभारी बदलकर कांग्रेस ने अपनी पुरानी सियासी जमीन को तलाशने की पहल शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आज बिहार के पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर मिशन-2025 को फतह करने की रूपरेखा तैयार करेंगे।
बिहार नेताओं के साथ राहुल-खरगे की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सियासी एक्सरसाइज शुरू कर दी है. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा भवन में बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ दोपहर में बैठक होनी है। इस बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी बदलने के बाद बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार में किन मुद्दों को जोर से उठाने की जरूरत है और महागठबंधन का आकार और संरचना बिहार में कैसी होगी ? इन सारी बातों पर कांग्रेस की बैठक में चर्चा हो सकती है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial