Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बड़ा झटका लगा है, उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अलकादिर ट्रस्ट के मामले में सजा सुनाई गई है । पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान को इस मामले में 14 साल की सजा सुनाई, वहीं उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा दी गई। यह सजा अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों में दी गई है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया और इस ट्रस्ट से जुड़े 190 मिलियन पाउंड के पैसे को निजी लाभ के लिए डायवर्ट किया।

अदालत ने इस मामले में दोनों आरोपियों पर 190 मिलियन पाउंड का जुर्माना भी लगाया है। यह फैसला रावलपिंडी की अदियाला जेल अदालत ने सुनाया, जहां इमरान खान अगस्त 2023 से बंद हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में पाकिस्तानी अदालत ने दिसंबर 2024 में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, और इसके बाद इस फैसले को तीन बार टाला जा चुका था। फैसला सुनाने के तुरंत बाद बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया गया है।

इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार हुआ था, जिसमें यूके की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हुए समझौते से जुड़े पैसे को निजी फायदे के लिए डायवर्ट किया गया था। इमरान खान और उनकी पत्नी ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसे खारिज कर दिया था। उन्होंने इस फैसले में देरी को लेकर भी सवाल उठाए और कहा था कि यह देरी उन्हें दबाव में लाने के लिए की जा रही है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial