Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

एक बार फिर पाकिस्तान ने वही पुराना राग अलापा है—अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भारत पर झूठे आरोप मढ़ना। जी हाँ, आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाला पाकिस्तान अब भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है।

खुद की लगाई आग में जलता पाकिस्तान

पाकिस्तान की सरकार, जो दशकों से अपनी ज़मीन पर आतंकवाद को पनपने देती आई है, अब खुद उसी आग में जल रही है। हर दिन पाकिस्तान में कहीं न कहीं आतंकी हमले होते हैं, जिनमें मासूमों की जान जा रही है। पर इस सच को स्वीकार करने के बजाय पाकिस्तान भारत पर बेतुके आरोप लगा रहा है !

हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने एक साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा, “इन आतंकी समूहों को भारत से समर्थन मिलता है।” क्या आप यकीन कर सकते हैं? आतंकवाद के जन्मदाता, पाकिस्तान, अब भारत पर उँगली उठा रहे हैं!

आतंकवाद की आग में खुद फंसा पाकिस्तान, इसका जिम्मेदार कौन?

पाकिस्तान न केवल भारत बल्कि अपने पड़ोसी अफगानिस्तान पर भी भड़का हुआ है। उसने अफगानिस्तान से आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है। लेकिन सच्चाई क्या है? सच्चाई यह है कि आतंकवाद की यह आग पाकिस्तान ने खुद लगाई है, और अब वह खुद उसी आग की लपटों में घिरा हुआ है।

यहाँ तक कि पाकिस्तान ने अपने देशवासियों के धैर्य की परीक्षा न लेने की भी धमकी दी। पर सवाल ये उठता है कि जब आतंकवाद की ज़मीन खुद पाकिस्तान ने तैयार की है, तो यह नौटंकी किस लिए?

पाकिस्तान अपने नाकामियों को छुपाने के लिए भारत पर आरोप क्यों लगा रहा है? क्या पाकिस्तान की रणनीति अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति पाने के लिए है?

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial