Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने खुद इंस्टाग्राम पर कंफर्म किया कि उनकी और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अब रद्द हो चुकी है। पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर अफवाहों और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा था। कुछ लोगों ने “धोखे” की बातें भी उछालीं, लेकिन स्मृति ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा कि वह और उनके परिवार इस वक्त प्राइवेसी चाहते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका असली फोकस अब भी क्रिकेट और देश के लिए खेलना ही है।

पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर खूब हलचल मची हुई थी… तरह–तरह की बातें, अनगिनत अफवाहें, और उसके बीच सबसे ज्यादा चर्चा में था स्मृति मंधाना की शादी को लेकर उठ रहा शोर। कुछ जगहों धोखे जैसी बातें भी वायरल होने लगीं। लेकिन इन सबके बीच आज आखिरकार खुद स्मृति मंधाना सामने आईं… और एक साफ, सीधी बात कहकर इस पूरे मामले पर विराम लगा दिया। उन्होंने बताया कि उनकी और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी अब रद्द हो चुकी है। और वह चाहती हैं कि यहीं पर यह मामला खत्म भी हो जाए।

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक ही सवाल गूंज रहा था—क्या स्मृति मंधाना के साथ सचमुच धोखा हुआ है? क्या शादी टूटने के पीछे वही वजह है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है? किसी ने कुछ कन्फर्म नहीं किया… न स्मृति ने, न पलाश ने। लेकिन अब स्मृति ने आखिरकार शादी टूटने की खबर को कन्फर्म कर दिया है, उन्होंने धोखे की बातों पर कुछ भी नहीं कहा, न उन्हें स्वीकारा, न नकारा… स्मृति ने कहा कि वे हमेशा से एक निजी स्वभाव की इंसान रही हैं और अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना चाहती हैं… उन्होंने सबको विनम्रता से निवेदन किया कि परिवारों को थोड़ा समय, और थोड़ा स्पेस दिया जाए, ताकि वे इस परिस्थिति से निकल सकें।
और—उन्होंने साफ किया कि उनके जीवन का असली फोकस वहीं है जहाँ हमेशा रहा है… टीम इंडिया की जर्सी, मैदान की मेहनत और देश के लिए ट्रॉफियाँ जीतना। उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा मकसद भारत का प्रतिनिधित्व करना है और आगे भी वे अपनी पूरी ताकत उसी में लगाना चाहती हैं।


धोखे की कहानियाँ, वायरल चैट्स और सोशल मीडिया की सनसनी—इन सबके बीच स्मृति मंधाना ने कहा कि अब समय है आगे बढ़ने का।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial