Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर अटक गई है। उम्मीद थी कि नासा का क्रू-10 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च होकर उनकी वापसी का रास्ता साफ करेगा, लेकिन तकनीकी दिक्कतों ने एक बार फिर इस मिशन पर ब्रेक लगा दिया।

नासा ने बताया कि क्रू-10 के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी के कारण इसकी लॉन्चिंग रोक दी गई है। यह मिशन इसलिए भी अहम था क्योंकि इसका उद्देश्य क्रू-9 की जगह लेना था, जिससे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में गए थे। नासा पहले ही स्पष्ट कर चुका था कि जब तक क्रू-10 सफलतापूर्वक लॉन्च नहीं हो जाता, तब तक क्रू-9 की धरती पर वापसी संभव नहीं होगी।

इस पूरे घटनाक्रम में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मिशन में रुचि दिखाई। ट्रंप ने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क से इस बारे में बातचीत की और रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने इस मिशन के लिए हामी भी भर दी थी। इसके बाद स्पेस एक्स ने क्रू-10 की लॉन्चिंग की तैयारियां शुरू कीं, लेकिन अब यह मिशन फिर से टल गया है। नासा के अनुसार, अगली संभावित लॉन्चिंग गुरुवार 17 मार्च को हो सकती है, हालांकि इस पर मौसम और अन्य तकनीकी पहलुओं का असर पड़ सकता है।

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए थे। यह एक जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन था, जिसे नासा और बोइंग ने मिलकर तैयार किया था। मिशन के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को एक हफ्ते बाद धरती पर लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में आई गड़बड़ियों के चलते यह मिशन लगातार देरी का शिकार होता रहा। कई बार उनकी वापसी की कोशिशें हुईं, लेकिन हर बार किसी न किसी तकनीकी समस्या ने मिशन को रोक दिया।

अब सवाल यह है कि क्या 17 मार्च को क्रू-10 सफलतापूर्वक लॉन्च होगा और सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर की घर वापसी का रास्ता साफ होगा? या फिर यह मिशन एक और झटके का शिकार होगा? पूरी दुनिया की नजर अब इस अहम मिशन पर टिकी हुई है, और हर कोई यही उम्मीद कर रहा है कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी जल्द से जल्द सुरक्षित धरती पर लौट सकें।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial