Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आकर बसी सीमा हैदर को अब वापस पाकिस्तान जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने साफ कह दिया कि अपने पुराने शौहर गुलाम हैदर के पास वो अब कभी नहीं लौटना चाहती।

आगे सीमा कहती है कि उनका गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है और वापिस जाने पर उनको हलाला करवाना होगा, जिसकी इजाजत उनका जमीर उन्हें नहीं देता। इस बारे मे उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने यह बात तब कही तब गुलाम हैदर अपने बच्चों को ले जाने के लिए भारत में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। वीडियो को देखकर लोग सीमा से कह रहे है कि तौबा करके आ जाओ। अल्लाह की पनाह ले लो। उनको सीमा के धर्म बदलने से दिक्कत है। लेकिन सीमा बस हिंदुस्तान में रहना चाहती है।
अल्लाह कि बात पर क्या कहा सीमा हैदर ने?
*जब सीमा से लोगों ने अल्लाह के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे अब सिर्फ हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय श्री राम और राधे राधे ही कहेंगी। अपने पहले पति के पास जाने को लेकर जब उनसे प्रश्न पूछे गए तो सीमा ने स्पष्ट कर दिया कि पहले पति से तलाक होने के बाद उनका जमीर कभी नहीं मानेगा। तलाक के बाद हलाला करके दुबारा पाकिस्तान जाने का उनका कोई इरादा नहीं। अब तलाक के बाद उसका पति गुलाम हलाला के बगैर उसे नहीं अपनाएगा। आगे सीमा ने यह भी कहा कि उनकी ऐनिवर्सरी पर उन्होंने सचिन के साथ दुबारा शादी कि वो भी हिन्दू रीति रिवाजों के साथ। तो मैं अपने पति सचिन को नहीं छोड़ सकती।
आगे सीमा कहती है कि उनके भी वकील एपी सिंह ने पूरे रिवाजों के साथ उनका कन्यादान किया है। जहां तक रही बात तलाक की तो पाकिस्तान के मौलवियों का कहना है की यदि पति पत्नी 6 महीने रिश्ते मे नया रहे तो उनका तलाक हो जाता है । और गुलाम के साथ तो पहले ही मेरा तलाक हो चुका है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial