Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

नए साल की शुरुआत हो चुकी है, आज एक जनवरी है। लेकिन नए साल के पहले ही दिन सिगरेट पीने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि एक फरवरी से सिगरेट पीना और महंगा हो जाएगा। सरकार ने सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे आने वाले दिनों में सिगरेट के दाम बढ़ना तय है।

सिगरेट पीने वालों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि एक फरवरी दो हजार छब्बीस से सिगरेट महंगी हो जाएगी। सरकार ने सिगरेट पर नई एक्साइज ड्यूटी लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इसका मतलब साफ है कि अब सिगरेट खरीदने के लिए लोगों को पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे। खास बात यह है कि अब सिगरेट पर टैक्स उसकी लंबाई के हिसाब से लगेगा। यानी सिगरेट जितनी लंबी होगी, टैक्स उतना ही ज्यादा देना पड़ेगा। इस फैसले के बाद सिगरेट के दाम बढ़ना तय माना जा रहा है और इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।

सरकार ने सिर्फ सिगरेट ही नहीं, बल्कि तंबाकू और पान मसाले पर भी नया टैक्स लगाने का फैसला किया है। एक फरवरी से इन सभी चीजों पर GST के अलावा अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी और नया सेस लगेगा। सिगरेट, तंबाकू और पान मसाले पर चालीस फीसदी GST लगेगा, जबकि बीड़ी पर अठारह फीसदी GST लगाया जाएगा। सरकार ने यह भी साफ किया है कि अभी जो कंपनसेशन सेस लगाया जाता था, वह एक फरवरी से खत्म हो जाएगा। सरकार का कहना है कि इस कदम से तंबाकू का इस्तेमाल कम होगा, लोगों की सेहत बेहतर होगी और सरकार को मिलने वाला पैसा स्वास्थ्य सेवाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा में लगाया जाएगा। कुल मिलाकर, सिगरेट पीने वालों के लिए आने वाला समय महंगा होने वाला है और सरकार इसे सेहत के लिए जरूरी कदम बता रही है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial