बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हो गई हैं। वह दोपहर में बीजेपी दफ्तर पहुंचकर पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने पार्टी जॉइन करने के बाद खुशी जाहिर की। अनुराधा संगीत की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी उन्हे चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। वे पार्टी की स्टार चुनाव प्रचार हो सकती हैं।
अनुराधा ने नई दिल्ली में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली। बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह, बीजेपी नेशनल मीडिया इंचार्ज अनिल बलूनी और दूसरे लीडरों की मौजूदगी में अनुराधा पौडवाल, शनिवार को बीजेपी के खेमे में शामिल हुई । अनुराधा पौडवाल का हमेशा से ही सनातन से जुड़ाव रहा है। अब वह ज्यादातर भक्ति गीत और भजन ही गाती हैं। हालांकि ऐसा भी वक्त था, जब बॉलीवुड में अनुराधा पौडवाल की तूती बोलती थी। दिल्ली में पार्टी के हेडक्वार्टर में सदस्यता लेते हुए उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि मैं भाजपा जॉइन कर रही हूं। इस पार्टी का सनातन धर्म से गहरा नाता है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने फिल्म इंडस्ट्री में डिवोशनल गाने भी गाए हैं। जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है।
मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल का नाम संगीत की दुनिया में काफी सम्मान से लिया जाता है। 90 के दशक में अपनी आवाज से लोगों के दिलों में छाने वाली अनुराधा पौडवाल ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं और भजन भी गाया था। इस बात का जिक्र उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया।
पांच दशकों से अधिक के करियर में अनुराधा पौडवाल ने गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और मैथिली सहित कई भाषाओं में 9,000 से अधिक गाने और 1,500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किए हैं।