Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

नई दिल्ली, 22 जुलाई: संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामेदार दृश्य देखने को मिले। विपक्षी दलों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिससे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी। अंततः दोनों सदनों को 23 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने मणिपुर, बेरोजगारी, महंगाई और हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संसद के भीतर जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो गई। बिगड़ते हालात को देखकर कार्यवाही २३ जुलाई तक स्थगित कर दिया गया। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने संसद परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि सरकार जनहित के मुद्दों पर बहस से भाग रही है और विपक्ष के सवालों का जवाब देने से बच रही है । मानसून सत्र की शुरुआत से ही संसद में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति अपनाई है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी संसद का माहौल गर्म रहने की संभावना है।

अब संसद की कार्यवाही मंगलवार, 23 जुलाई को फिर से शुरू होगी। देखना होगा कि तब तक सरकार और विपक्ष के बीच किसी तरह की सहमति बनती है या नहीं।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial