Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

T20 World Cup 2024 में चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम बारबाडोस में ही फंसी हुई है। टीम आज देर शाम बारबाडोस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है। भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद अगले दिन ही बारबाडोस में तूफान बेरिल ने एंट्री कर ली थी। इस वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और पूरे शहर में लाकडाउन जैसे हालात रहे। भारतीय क्रिकेट टीम को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित होटल पर ठहराया है। होटल के पास तूफान का असर तो कम रहा लेकिन तेज हवाएं और बारिश लगातार होती रहीं। इस बीच तूफान की दहशत भी खिलाड़ियों में नजर आई। टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने तूफान के बाद वहां की भयावह तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने ब्रिजटाउन और बारबाडोस में तूफान बेरिल से हुई तबाही की दिल दहला देने वाली तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है। रितिका ने स्टोरी में 2 तस्वीर लगाई है। पहली तस्वीर में एक मछली की लाश और दूसरी तस्वीर में कछुए के अंडे की तस्वीर साझा की है। रितिका ने इस स्टोरी में लिखा की तूफान में समुद्री जीवन को काफी प्रभावित कर देता है। उनकी ये स्टोरी बेहद मार्मिक नजर आ रही है। इस दर्दनाक तस्वीर पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए थे। इस दौरान भी उनकी पत्नी रितिका सजदेह वहां पर मौजूद थी और रोहित को गले लगाकर उन्हें ढांढस बंधाती नजर आई थी। मैच के दौरान भी रितिका स्टेडियम में बैठकर रोहित शर्मा का हौसला बढ़ाती नजर आती हैं।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial