बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर ने सबको चौंका दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर राखी सावंत की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैन्स परेशान हो रहे हैं और उनके हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट की कुछ समस्याओं से जूझने के बाद राखी को अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राखी सावंत की वायरल हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राखी की हालत खराब है और उनकी एक अंगुली में ऑक्सीमीटर लगा हुआ है। वहीं राखी के दूसरे हाथ में विगो लगा हुआ है। इन फोटोज को देखकर राखी के फैंस काफी परेशान हो रहे है और सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार राखी ने कहा कि मुझे 5-6 दिनों तक आराम की जरूरत है। वहीं वो कौन से अस्पताल में भर्ती हैं, इसके बारे में कुछ नहीं पता चल रहा। दूसरी तरफ एक्ट्रेस की फैमिली ने भी उनकी बीमारी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
राखी की हेल्थ के बारे में बात करते हुए उनके एक्स हसबैंड रितेश ने जानकारी दी कि वह जल्द ही उनकी सेहत के बारे में अपडेट देंगे। हालांकि, अभी तक उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई और रिपोर्ट सामने नहीं आई है। राखी सावंत को ऐसी हालत में देखकर जहां उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स राखी की इन फोटोज को देखकर नौटंकी बता रहे हैं।