बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर रणबीर कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। बचपन से ही वो सुर्खियों में रहे हैं, क्योंकि वो दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के बेटे हैं। लेकिन आज रणबीर अपनी शानदार एक्टिंग से खुद को साबित कर चुके हैं।
आइए, रणबीर कपूर की 5 बेहतरीन फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं, जिन्होंने उनकी अदाकारी का सबसे शानदार पहलू दिखाया है:
1) बर्फी
“इस दिल का मैं अब क्या करूं!” – इस गाने से कौन नहीं रिलेट कर पाता ?
फिल्म बर्फी में रणबीर ने एक सुनने और बोलने में असमर्थ व्यक्ति का किरदार निभाया है, जिसका नाम बर्फी है। बर्फी को श्रुति नाम की लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन वो किसी और से शादी कर लेती है। बाद में उसे पता चलता है कि बर्फी अब झिलमिल से प्यार करता है, जो कि ऑटिस्टिक है। प्रियंका चोपड़ा ने झिलमिल का किरदार बखूबी निभाया है, और फिल्म के इमोशनल मोमेंट्स हर किसी के दिल को छू जाते हैं।
2) ये जवानी है दीवानी
होली हो या ना हो, “बलम पिचकारी” हमेशा हमारी प्लेलिस्ट में रहेगी!
इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। कबीर और नैना के किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन ट्रेकिंग ट्रिप पर मिलने के बाद नैना कबीर से प्यार करने लगती है। हालांकि, कबीर कमिटमेंट से डरता है और दूर चला जाता है। हम सब कभी ना कभी अपनी जिंदगी में कबीर जैसे रहे हैं, क्या आप भी?
3) संजू
संजय दत्त सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक लेजेंड हैं!
संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस बायोपिक में रणबीर कपूर ने उनकी जिदंगी के संघर्षों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, और रणबीर की परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया।
4) रॉकस्टार
रॉकस्टार के गाने > पूरी दुनिया! ये कहने में कोई हिचक नहीं।
फिल्म रॉकस्टार में रणबीर ने एक म्यूजिक के दीवाने जनार्दन का किरदार निभाया है, जो दिल टूटने के बाद एक पागलपन भरी राह पर निकल पड़ता है। ए.आर. रहमान द्वारा दिए गए म्यूजिक ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया है। रणबीर और नरगिस फाखरी ने अपने किरदारों को पूरी शिद्दत से निभाया है।
5) अजब प्रेम की गजब कहानी
जैसा नाम है, वैसी ही अनोखी लव स्टोरी।
इस फिल्म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने प्रेम और जेनी के किरदार निभाए हैं। प्रेम को जेनी से प्यार हो जाता है, लेकिन जेनी किसी और से प्यार करती है। फिर भी प्रेम उसकी मदद करता है ताकि वो अपने प्रेमी से शादी कर सके। फिल्म का हल्का-फुल्का अंदाज और रणबीर का चुलबुला किरदार इसे एक मजेदार फिल्म बनाता है।
तो ये थीं रणबीर कपूर की 5 बेहतरीन फिल्में, जिनमें उनकी शानदार एक्टिंग ने हमें बहुत कुछ सिखाया और हंसाया भी।