दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज का एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करके दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम और पटपड़गंज सीट से पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने रेखा गुप्ता की सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। वीडियो में पटपड़गंज की सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज की सड़कों पर पानी भरा हुआ एक वीडियो रिपोस्ट किया है। इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए मनीष सिसोदिया ने रेखा गुप्ता सरकार पर जमकर हमला बोला है । वीडियो दिल्ली के पटपड़गंज वेस्ट विनोद नगर का है, जहां पानी भरा हुआ है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, डबल इंजन की नाव में सवारी। साथ ही उन्होंने सरकार का यमुना सफाई प्लान भी बताया।
आखिर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना हुए कहा क्या –
मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ये नई सरकार के यमुना सफाई प्लान का हिस्सा है। मोहल्लों का सारा सीवर गलियों में रोक लो, यमुना में सीवर नहीं जाएगा तो नदी अपने आप साफ हो जाएगी। वैसे भी क्षेत्र के नए बीजेपी विधायक जी को सड़कों पर भरे पानी में नाव चलाना बहुत पसंद है, हो सकता है उन्होंने अपनी नाव चलाने के लिए ही यह पानी रुकवाया हो। नई सरकार डबल इंजन की नाव में सवारी है । वैसे भी क्षेत्र के नए बीजेपी विधायक जी को सड़कों पर भरे पानी में नाव चलाना बहुत पसंद है, हो सकता है उन्होंने अपनी नाव चलाने के लिए ही
यह वीडियो आम आदमी पार्टी की पूर्व पार्षद गीता रावत ने पोस्ट की थी। उन्होंने सड़क पर भरे पानी की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, बधाई पटपड़गंज, डबल इंजन सरकार के फायदे अब पटपड़गंज वालों को भी मिलने लगे।
पटपड़गंज में AAP को मिली थी हार
दिल्ली में फरवरी के महीने में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को परंपरागत सीट पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया था। इस सीट पर पार्टी ने अवध ओझा पर भरोसा जताया था,लेकिन जहां एक तरफ मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पटपड़गंज से बीजेपी के रविंद्र नेगी ने 28072 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी।
मनीष सिसोदिया साल 2013 से 2025 तक इस सीट से विधायक रहे हैं और इसी के चलते एक बार फिर अब विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उन्होंने पटपड़गंज के हालातों को लेकर पोस्ट किया है और बीजेपी विधायक पर निशाना साधा है।