Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य में होने वाले आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा।

यह बैठक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कुछ दिनों बाद ही हुई। आपको बता दें कि चंपई सोरेन ने झामुमो की वर्तमान कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए और पार्टी में अपने अपमान का हवाला देकर पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

हेमंत सोरेन ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर खड़गे और गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी बैठक के दौरान मौजूद थीं। सोरेन ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट करार दिया, लेकिन इससे समझा जा सकता है कि उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।

उधर राहुल गांधी ने भी फेसबुक पोस्ट में इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात की। इंडिया हमेशा झारखंडवासियों, गरीबों और आदिवासियों के उत्थान और अधिकारों के लिए एकजुट है। हम यह चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे।

दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया। खड़गे ने कहा, “झारखंड में जीतेगा इंडिया! आज राहुल गांधी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई।” आपको बता दें कि कांग्रेस और झामुमो राज्य में गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial