Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

महादेव बेटिंग ऐप केस में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्टर को कोर्ट ने 1 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है। रविवार को उसे पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ से मुंबई लाया गया है। दरअसल, एक्टर खान द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी नेटवर्क का भी हिस्सा है। इस मामले को लेकर साहिल खान का कहना है कि उन्हें मुंबई पुलिस और कानून पर पूरा यकीन है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। साहिल खान के वकील का कहना है कि, उन्हें फसाया जा रहा है।

साहिल खान पिछले हफ्ते शनिवार के दिन मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए थे। पुलिस ने उनसे तीन घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी। साहिल खान ने एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। बता दें कि शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम साहिल के घर पर पहुंची थी, लेकिन साहिल वहां से गायब थे। ढूंढने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्हें फरार घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया।

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हाल में खान से इस मामले में पूछताछ की थी। एसआईटी विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों और राज्य में कुछ वित्तीय एवं रियल एस्टेट कंपनियों के बीच कथित अवैध लेन-देन के संबंध में जांच कर रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, यह घोटाला करीब 15,000 करोड़ रुपए का है।
पुलिस ने बताया कि खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच जारी है जिसके तहत उनके बैंक खातों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है। ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके साहिल खान एक फिटनेस विशेषज्ञ हैं।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial