Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म मर्दानी और मर्दानी 2, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। मर्दानी सीरीज में रानी मुखर्जी ने एसपी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई थी। फिल्म में रानी के दमदार पुलिसवाली अवतार ने सबको हिला दिया था। अब, फिल्म के 10 साल पूरे होने के बाद, रानी एक बार फिर से मर्दानी 3 में अपने किरदार में वापसी करेंगी।

22 अगस्त को मर्दानी के 10 साल पूरे होने के मौके पर यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम के जरिए मर्दानी 3 की पुष्टि की। प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो शेयर कर यह ज़ाहिर किया कि वे जल्द ही मर्दानी के तीसरे भाग को लेकर आएंगे। इसमें भी रानी एसपी शिवानी के दमदार रोल में नजर आएंगी।

सुपरहिट रही मर्दानी

2014 में आई मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार थे। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म आज भी लोगों के जेहन में है। यह अपने आप में पहली फिल्म थी जिसमें केवल एक महिला लीड ऐक्टर ने पूरी फिल्म में अकेले अपना दबदबा कायम रखा। रानी की धांसू एक्टिंग ने सभी का आकर्षण अपनी ओर खींच लिया।

मर्दानी 2 ने भी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े

मर्दानी की तरह ही 2019 में आई फिल्म मर्दानी 2 ने भी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म व्यावसायिक रूप से हिट साबित हुई। इसके साथ ही लोगों को फिल्म की कहानी भी काफी पसंद आई। इस फिल्म में भी रानी ने एसपी शिवानी रॉय का किरदार निभाया था। फिल्म की रिलीज को 5 साल हो चुके हैं।

मर्दानी 3 से रानी की वापसी

आपको मालूम हो कि रानी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, और अब वे एक बार फिर से अपनी फिल्म मर्दानी 3 से सबका दिल जीतने आ रही हैं। यश राज फिल्म्स के टीज़र को देखकर लगता है कि मर्दानी और मर्दानी 2 की तरह इस फिल्म की कहानी भी काफी दमदार होने वाली है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial