Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर प्लांट में एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाकर प्रोडक्शन शुरू किया। भारत के लिए यह एक बड़ा कदम है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कार न केवल अपने देश में बनेगी बल्कि दुनिया के 100 देशों में निर्यात भी होगी। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और जापान के राजदूत केइची ओनो भी मौजूद थे।

मारुति सुजुकी की ई-विटारा की पहली यूनिट को ब्रिटेन (यूके) भेजा जाएगा। यह कार पिछले साल यूरोप में लॉन्च हुई थी और भारत में भारत मोबिलिटी शो 2025 में प्रदर्शित की गई थी। यह कार टोयोटा के साथ मिलकर बनाए गए 40PL ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। टोयोटा भी इस प्लेटफॉर्म पर अपनी इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर ईवी बनाएगी। ई-विटारा 49kWh और 61kWh वाले दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। बड़ी बैटरी के साथ डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिलेगा, जिसे ऑलग्रिप-ई कहा जाता है। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा BE6, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और एमजी ZS EV जैसी कारों से होगा। इसके फीचर्स और लॉन्च की तारीख जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।

ईसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी TDS Li-Ion Battery गुजरात (TDSG) प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे, जहां लिथियम-आयन बैटरी सेल और हाइब्रिड वाहनों के लिए इलेक्ट्रोड्स बनाए जाएंगे। यह प्लांट तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के ज्वाइंट सहयोग से तैयार किया गया है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial