लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा दांव खेल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने हाल ही में अपने “X” अकाउंट के बायो में बदलाव किया है। इस बदलाव के पीछे एक महत्वपूर्ण वजह है।
पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था- “पीएम मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं। मैं पूछता हूं कि तुम बताओ कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई।“ आगे राजद सुप्रीमो ने कहा कि उनके पास परिवार ही नहीं है।
तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण के ठीक बाद बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लगा दिया, जिसमें उन्होंने कहा था, “140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। आज देश की करोड़ों बेटियां, माताएं और बहनें मोदी का परिवार हैं। हर गरीब देश का व्यक्ति मेरा परिवार है। जिनका कोई नहीं है, वे भी मोदी के हैं और मोदी उनके हैं। मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं के विस्तार के साथ मैं आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा आपके लिए लड़ने के लिए, अपने सपनों को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने के लिए”।
कई बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल नाम में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने बायो बदल डाले हैं। बीजेपी नेताओं के इस कदम को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार बताया जा रहा है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।’