बीते दिनों खबर आई थी की टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हे। अब आप भी सोच रहे होंगे की यह किस प्रकार की बीमारी हे? WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर आज महिलाओ को होने वाली एक आम बीमारी हे, कोशिकाओ के नियंत्रण से बाहर होने पर यह कैंसर शुरू होता हे। ज्यादातर मामलों मे इस बीमारी की पहचान स्टेज 2 मे होती हे, अधिकतर मामलों मे महिलाओ मे जागरूकता न होने के कारण इस बीमारी का अंदाजा नही लगाया जाता हे। अक्सर इस कैंसर को एक गाठ या ट्यूमर के रूप मे महसूस किया जाता हे, इसकी पहचान एक्स-रे के जरिए की जाती हे। आमतौर पर हर गाठ या ट्यूमर कैंसर नही होती हे, यदि आप को भी इस प्रकार की समस्या होती हे तो तुरंत जाच करवाए और यह कैंसर हे या नही इसकी प्रामाणिकता के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
क्या हे ब्रेस्ट कैंसर के संकेत
स्तन कैंसर के सबसे आम लक्षणों मे स्तन या उसके आस पास गाठ देखी जाती हे। यह गाठ काफी कठोर होती हे, साथ ही इसमे लगातार दर्द होता रहता हे। कई बार रोगियों के स्तन से खून भी डिस्चार्ज होता हे. और तो और इसके आकार मे भी बदलाव देखने को मिलता हे।
ब्रेस्ट कैंसर के कारण
ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता हे? इसका सटीक कारण अभी भी स्पष्ट नही हुआ हे, लेकिन इसके कई कारक हो सकते हे. आमतौर पर उम्र के बढ़ने से इसका खतरा बढ़ता हे और तो और यदि आपके परिवार मे किसी को भी पहले ये कैंसर हो चुका हे तो हो सकता हे की आपको भी हो जाए या पहले से ही हो। कई बार अधिक वजन वाली महिलाओ मे भी यह कैंसर विकसित हो सकता हे। यदि आप ज्यादा शराब का सेवन करते हो तब भी आप को यह बीमारी हो सकती हे।
ब्रेस्ट कैंसर की जाच और इला
विशेषज्ञों की सलाह हे की 20 से 30 की उम्र मे हर 2-3 साल मे महिलाओं को एक बार स्तन की जाच करवाना चाहिए और 40 की उम्र के बाद हर साल एक बार किया जाना चाहिए। डॉक्टरो का सुझाव हे की जिन महिलाओं को किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हे, उन्हे तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह लनी चाहिए। प्रारम्भिक स्टेज मे इसका इलाज आसानी से किया जा सकता हे।
आप को यह भी बता दे की दूसरे से तीसरे स्टेज वाली महिलाओं के इलाज़ मे काफी दिक्कत आती हे। अक्सर ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद महिलाओ की उम्र काफी कम हो जाती हे। अक्सर ऐसे लोग डाइग्नोसिस के बाद 5 साल तक जीवित रहते हे, पर सावधानी बरती जाए तो ऐसे लोग और भी ज्यादा समय तक जीवित रहते हे।