Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने बिहार में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के समझौते पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

बंटवारे के मुताबिक वाम दलों को 5 सीटें हासिल हुई हैं। इस रणनीतिक आवंटन में, राजद ने रणनीतिक रूप से पूर्णिया और हाजीपुर की सुरक्षित सीटों को बरकरार रखा है, जिससे इन इलाकों में एक मजबूत पकड़ सुनिश्चित हो गई है। इसके साथ ही, किशनगंज और पटना साहिब कांग्रेस को आवंटित किए गए हैं। महागठबंधन की ओर से शुक्रवार को आहूत एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल ने सीट बंटवारे का एलान किया।

आरजेडी इन 26 सीटों पर लड़ेगी- औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सीवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज

कांग्रेस इन 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव- किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, महाराजगंज
वाम दलों को मिलीं ये 5 सीटें – भाकपा-माले (लिबरेशन) को 3 सीट- आरा, काराकाट, नालंदा सीपीआई को बेगूसराय, सीपीएम को खगड़िया की सीट मिली है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial