Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

बिहार में चुनावी मौसम से पहले नीतीश सरकार ने जनता को दी बड़ी सौगात। अब राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। यह योजना 1 अगस्त से लागू होगी और जुलाई माह के बिल से ही इसका फायदा मिलेगा। इस कदम से 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को राहत मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने सोलर पैनल योजना का भी ऐलान किया है, जिसके तहत अगले तीन साल में गरीब परिवारों को बिना खर्च के सोलर पैनल दिए जाएंगे

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और जुलाई माह के बिल से ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस निर्णय की जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की। सरकार का दावा है कि इस योजना से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह कदम बड़ी राहत माना जा रहा है।

योजना के मुख्य बिंदु
• 1 अगस्त 2025 से लागू, जुलाई के बिल में लाभ मिलेगा।
• 0 से 125 यूनिट तक बिजली खपत पर कोई शुल्क नहीं।
• 125 यूनिट से ज्यादा खपत पर अतिरिक्त बिल देना होगा।
• प्रत्येक परिवार की 900 से 950 रुपये की बचत।

सौर ऊर्जा पर बड़ा फोकस
नीतीश कुमार ने घोषणा की कि अगले तीन साल में सभी उपभोक्ताओं की सहमति से उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। गरीब परिवारों को ये पैनल बिना किसी खर्च के दिए जाएंगे। सरकार का अनुमान है कि इन प्रयासों से अगले तीन वर्षों में राज्य को करीब 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी। इसके बाद परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी और सरकारी सब्सिडी की जरूरत नहीं रहेगी।
यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब कुछ महीनों बाद बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कई राज्यों में मुफ्त बिजली के वादों ने चुनावी नतीजों को प्रभावित किया है। दिल्ली और पंजाब इसके बड़े उदाहरण हैं, जहां आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली की योजना के दम पर सरकार बनाई। अब बिहार में यह रणनीति कितनी कारगर साबित होगी, यह आने वाला समय बताएगा।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial