सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है। इस बार का सीजन पहले जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, उसके बाद टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। सलमान खान के कई प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिनमें वे नेता के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस सीजन की थीम पॉलिटिकल बेस्ड बताई जा रही है और ज्यादातर कंटेस्टेंट्स के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं।
इसी बीच चर्चा में हैं पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल। खबर है कि शो के मेकर्स ने उन्हें ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर दिया है। माना जा रहा है कि मेकर्स उन्हें इसलिए लाना चाहते हैं क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से ही दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव हिमांशी से रहा है। शो में ऐसे लोग शामिल करने का मकसद है जिनसे जनता पहले से कनेक्ट कर सके।
हालांकि, अब तक हिमांशी के शो में आने की पुष्टि नहीं हुई है। जल्द ही साफ हो जाएगा कि वह इस सीजन का हिस्सा बनेंगी या नहीं। हिमांशी का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब शादी के बाद हनीमून के लिए पहलगाम गए इस कपल पर हमला हुआ था, जिसमें विनय नरवाल शहीद हो गए थे। उस दौरान हिमांशी की पति के पार्थिव शरीर के पास बैठी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव ने भी खुलासा किया था कि वे हिमांशी के साथ कॉलेज में पढ़ चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या हिमांशी ‘बिग बॉस 19’ में आकर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करती हैं या नहीं।