Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

बारिश और रोमांस का रिश्ता हमेशा से खास रहा है। जब भी बारिश की बात होती है, दिमाग में “प्यार हुआ इकरार हुआ” या “टिप टिप बरसा पानी” जैसे गाने आ जाते हैं। मॉनसून के मौसम में रोमांस का अपना ही मज़ा होता है। बारिश में भीगना, एक ही छतरी के नीचे चलना, या गरमा-गरम चाय के साथ पकौड़े खाना – ये सब वो पल होते हैं जो हर कपल को करीब लाते हैं। बारिश की रिमझिम में इमोशनल इंटिमेसी का अहसास और भी गहरा हो जाता है।

बारिश के मौसम में कपल्स के बीच रोमांस अपने आप बढ़ जाता है। पर बारिश में आप छतरी शेयर करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। यहाँ कुछ खास तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप इस बारिश के मौसम को और भी रोमांटिक बना सकते हैं:

1) चाय और पकौड़े:

अगर आप एक हाइ-राइज़ बिल्डिंग में रहते हैं और आपके पास बालकनी है, तो बारिश का पूरा मजा उठाएं। गरमा-गरम चाय और मसालेदार पकौड़ों के साथ बारिश को निहारें। या फिर अपनी गाड़ी में लंबी ड्राइव पर निकलें, अपनी पसंदीदा रोमांटिक प्लेलिस्ट सुनें और किसी छोटे से ठेले पर रुककर चाय और पकौड़ों का आनंद लें।

2) साथ में भीगना:

अपने गार्डन या टेरेस पर अपने पार्टनर के साथ बारिश में भीगने का मजा लें। हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच और अपने पार्टनर के भीगे हुए शरीर के साथ बारिश में एक रोमांटिक किस का पल शेयर करें। आप बारिश में कुछ खेल भी खेल सकते हैं, ये पल रोमांस से भरपूर होंगे।

3) सोफे पर कंबल में फिल्म देखें:

जब बाहर बारिश हो रही हो, तो एक कंबल के नीचे बैठकर अपनी पसंदीदा फिल्म या टीवी शो देखें। लाइट्स डिम कर दें, एक-दूसरे के बालों से खेलें और आराम से सोफे पर लेटकर रोमांटिक शाम बिताएं। अगर बिजली चली जाए तो मोमबत्ती जलाकर माहौल को और भी रोमांटिक बनाएं और मोबाइल पर हल्की-सी म्यूजिक प्लेलिस्ट चलाएं।

4) बारिश में डांस करें:

अपनी छत पर जाएं और अपने पार्टनर के साथ बारिश में डांस करें। एक-दूसरे पर पानी छिड़कें और हल्के-फुल्के अंदाज़ में मज़ाकिया कुश्ती भी कर सकते हैं। म्यूजिक, डांस और बारिश के बीच का यह रिश्ता हमेशा से प्यार से भरा हुआ होता है।

5) एक खास डिनर बनाएं:

बारिश के इस खास मौके पर साथ में खाना पकाएं। कोई नई रेसिपी ट्राई करें, दोनों मिलकर सब कुछ तैयार करें। जब खाना बन जाए, तो उसे आराम से बैठकर खाएं। माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए कुछ मोमबत्तियाँ जलाएं और बारिश की आवाज़ सुनते हुए हल्का म्यूजिक भी चला सकते हैं।

बारिश का मौसम प्यार और इंटिमेसी को और भी खास बना देता है। इन छोटे-छोटे पलों से आप अपने रिश्ते में और भी मिठास भर सकते हैं।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial