Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

असम वाशियों को अब तक बाढ़ से कोई राहत नहीं। प्रदेश मे लाखों लोग हुए प्रभावित. डिब्रूगढ़ समेत 13 जिले अब तक जलमग्न। लोगों का हाल हुआ बेहाल। मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा शर्मा ने डिब्रूगढ़ से स्थिति का जाएजा लिया।. अब तक बाढ़, में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। प्रदेश के 29 जिलों मे 29 लाख लोग रह रहे अस्थाई कैम्प में। गुरुवार को हुए बरसात से कृतिम बाढ़ की मार झेलता गुवाहाटी महानगर। पांडु, मालीगाँव, बेटकुची, चांदमारी समेत कई इलाके जलमग्न। ज्योतिनगर ड्रैनेज मे बहा 8 वर्षीय बालक।  

IMD का रेड अलर्ट जारी

IMD गुवाहाटी ने चिरांग, बाक्सा, उदालगुरी, कामरूप, गोआलपारा, गोलाघाट समेत कई हिस्सों मे भारी बारिश की चेतावनी दी है। ब्रमहपुत्र पहले से ही उफान पर है। साथ ही कई प्रमुख सहर जलमग्न है। ऐसे मे खतरा और भी बढ़ जाता है। बीते दिनों ही ASDMA ने इंडियन एयर फोर्स के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 13 मछुआरों को बचाया था।

Lakhimpur, June 15 (ANI): A view of a submerged house, in flood-affected Naoboicha, Lakhimpur district of Assam on Thursday. (ANI Photo)

अगले कुछ दिनों तक कोई सुधार नहीं

भीषण गर्मी के बाद जहा एक तरफ लोग चैन की सासें ले रहे है, वही उत्तर पूर्वोत्तर मे कुदरत अपना कहर बरसा रहा है। आज तड़के गुवाहाटी से सटे जोराबाट मे बारिश के चलते भयावह भूस्खलन ने माँ-बेटे की जान ले ली। वही गुवाहाटी के कई हिस्से कृतिम बाढ़ की चपेट मे है। अब IMD ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। अगले कुछ दिनों मे हालात और भी बिगड़ सकते है। इसको लेकर महानगर वाशियों को पहले से ही सतर्क रहना होगा

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial