Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला, अब तक 10 लाख से अधिक नौकरियां


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के युवाओं को एक बड़ा तोहफ़ा देते हुए 16वें रोजगार मेला के तहत 51,000 नए नियुक्त लोगों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़कर प्रधानमंत्री ने इन युवाओं से संवाद किया और उन्हें देश सेवा के इस नए सफर की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को पक्की नौकरी देकर उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना है।
यह रोजगार मेला देशभर के 47 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में युवाओं की भर्ती की गई। जिन मंत्रालयों में नियुक्तियां हुई हैं, उनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“बिना पर्ची, बिना खर्ची – यही हमारी पहचान है। आज 51 हज़ार से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार में नौकरी दी गई है। इस अभियान के ज़रिए अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। ये सभी युवा अब देश के अलग-अलग हिस्सों में सेवा देंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे। हमारा एक ही ध्येय होना चाहिए – राष्ट्र सेवा।”
सरकार के अनुसार, अब तक रोजगार मेलों के ज़रिए 10 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं। रोजगार मेला न सिर्फ नौकरियों का प्लेटफॉर्म है, बल्कि यह सरकार और युवा शक्ति के बीच विश्वास का पुल भी है।
क्या है रोजगार मेला?
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक पहल है, जिसके ज़रिए देशभर में युवाओं को अलग-अलग विभागों में नौकरी पाने का अवसर दिया जाता है। इसमें सरकारी विभाग, मंत्रालय और संस्थान भाग लेते हैं और युवा प्रत्यक्ष रूप से इंटरव्यू देकर नौकरी के लिए चुने जाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में सभी नियुक्त होने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं और देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial