Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

पुरुषों की ऊंची कूद टी63 श्रेणी में मरियप्पन थंगावेलु के रजत और शरद कुमार के कांस्य पदक के साथ भारत ने मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों के इस संस्करण में अपना सर्वश्रेष्ठ पदक हासिल किया, जिससे पदकों की संख्या 20 हो गई। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अपने कुल पदकों की संख्या 20 तक पहुंचाकर टोक्यो में हासिल किए गए 19 पदकों के पिछले सर्वश्रेष्ठ अंक को पार कर लिया।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में अब तक भारत ने तीन स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य पदक जीते हैं। टोक्यो में, भारत ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदकों के साथ अपना प्रदर्शन समाप्त किया था।

अवनी लेखारा और सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में क्रमशः महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 और पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसके अलावा नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में पैरा बैडमिंटन में पुरुष एकल एसएल3 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

शरद कुमार के अलावा अजीत सिंह, योगेश काथुनीया, थुलसीमाथी मुरुगेसन, मनीष नारवाल, निषाद कुमार और सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल जीते।

मरियप्पन थंगावेलु के कांस्य पदक के अलावा, प्रीति पाल, मोना अग्रवाल, रूबीना फ्रांसिस, सुंदर सिंह गुर्जर, मनीषा रामदास, निथ्या श्री सुमति सिवन और शीतल देवी और राकेश कुमार की तीरंदाजी जोड़ी ने अब तक कांस्य पदक जीता है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial